मानसिक रूप से विक्षिप्त राधे श्याम यादव को 6 साल से ढूंढ रही पुलिस

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत रामनगर मोहनाटोल वार्ड नंo- 01 निवासी 45 वर्षीय राधेश्याम यादव विगत 6 वर्षों से लापता है। जिसकी गुमशुदा होने की लिखित आवेदन मीरगंज थाना में दिया गया था । जिसके बाद मीरगंज पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार गुमशुदा राधेश्याम यादव को ढूढने का अथक प्रयास करते हुए विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से कई बार इश्तेहार निकाला गया 


परन्तु पुलिस द्वारा पिछले 6 साल से लगातार खोजबीन के बावजूद गुमशुदा का अतापता नहीं चल सका । हालांकि परिजनों रिश्तेदारों  एवं पुलिस  द्वारा गुमशुदा राधेश्याम यादव को ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसके बावजूद अब तक पता नहीं चल पाने से पुलिस व परिजन दोनों परेशान हैं। ग्रामीणों के अनुसार गुमशुदा राधेश्याम यादव मंद बुद्धि होने के बावजूद मेहनती था 

और अपने खेत का सारा काम करता था । जो घर से कई बार भागने के बाद  पुनः एक-दो दिन में वापस लौट आता था । परंतु इसबार उसकी तलाश पिछले 6 वर्षों से पुलिस व  परिवार के सदस्यों द्वारा की जा रही है । जिसका अबतक कोई पता नहीं चल सका है ।

Post a Comment

0 Comments