मधेपुरा/बालमुकुन्द यादव
मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज अनुमंडल क्षेत्र के चौसा थाना अंतर्गत चौसा उदाकिशनगंज मुख्य मार्ग पर एनएच 58 पर मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में चार की मौत 14 गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुरा गांव से ऑटो से 11 लोग जा रहे थे। भागलपुर जिले के महादेवपुर घाट गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे
इसी दौरान उदाकिशनगंज अनुमंडल से निकलने के बाद पुरैनी बाजार पार होने के बाद कलासन से पहले बाबा विश्व मंदिर के पास चौसा इधर से आ रहे एक स्कार्पियो ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर में दो महिला की मौत दो बच्चों की दर्दनाक मौत 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल एवं मृतक की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी के रूप में हुई है
मृतकों, श्यामा देवी उम्र करीब 30 साल पति मनोज सादा, शकुनी देवी उम्र करीब 25 साल पति सिंटू सादा, राजवीर कुमार उम्र करीब 2 साल पिता सिंटू सादा और साक्षी कुमारी उम्र 9 माह पिता सिंटू सादा के रूप में हुई। वहीं घायल लोगों का चौसा पीएससी में इलाज के बाद स्थिति को गंभीरता देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया
0 Comments