घोटाला: एक ही योजना का 2 बार नाम बदलकर रुपये की बंदरबाँट




रूपौली। विकास कुमार झा


बिहार सरकार की योजनाओं को किस क़दर से लूटा जा रहा है, इसका एक नजीर देखना चाहते हैं तो चलें आइए रुपौली प्रखंड क्षेत्र के मतैली खेमचंद पंचायत। जहां पर एक आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा जब पंचायत में हुई विकास कार्यों की जानकारी मांगी गई सूचना के अधिकार के तहत तब जाकर लोगों को इस तरह की भ्रष्टाचार की जानकारी मिली।मतैली खेमचंद पंचायत के आझोकौपा गांव के वार्ड 11 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत किए गए पी.सी.सी सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीण के द्वारा भारी अनियमितता का आरोप लगाए जा रहे है। ग्रामीण सरयुग पासवान ने बताया कि एक ही सड़क का निर्माण कार्य करीब 350 मीटर के दायरे में अलग-अलग दो योजनाओं के नाम से किया गया हैं।


सरयुग पासवान ने आगे बताया एक ही सड़क का नाम बदलकर दो बार पैसे का उठाव किया गया है.पहली योजना में शकील पासवान के घर से पवन पासवान के घर तक पी.सी.सी.ढलाई कार्य जिसका योजना संख्या 1/19-20 है।वहीं उसी सड़क का दूसरा योजना विक्रम पासवान के घर से सुदामा देवी के घर होते हुए खोखा पासवान घर तक मिट्टी भराई एवं पी.सी.सी. ढलाई कार्य। जिसका योजना संख्या 04/19-20 दर्ज है। जबकि स्थानीय लोगों ने बताया शकील पासवान एवं सुदामा देवी मां बेटा है। जबकि पवन एवं खोखा पासवान दोनों पड़ोसी है। योजना संख्या 04/19-20 में 6,85,000 लाख रुपए का निकासी की गई है। जबकि योजना संख्या 1/19-20 में 4,89,000 लाख रुपए की निकासी की गई है। वहीं जब इस बात की जानकारी वहां के स्थानीय लोगों को हुई तो सभी लोगों के द्वारा डीडीसी साहिला को आवेदन देकर मामले की जांच की गुहार लगाई गई है।दिए आवेदन में सरयुग पासवान ने यह आरोप लगाया है कि मतली खेमचंद पंचायत अन्तर्गत पूर्व में मुख्यमंत्री सात निश्यच योजना के तहत पूर्व योजना संख्या-2 / 18-19 एवं योजना सख्या-3 / 18-19 के तहत इन्टरलॉकिंग का कार्य हुआ है। योजना संख्या-2 / 19-20 एवं 4/19-20 के तहत पी० सी० सी० ढलाई कार्य हुआ है। योजना संख्या-2/18-19 के अंतर्गत राजेन्द्र पासवान के घर से जयप्रकाश पासवान के घर तक इन्टरलॉकिंग का कार्य किया गया है। राजेन्द्र पासवान और जयप्रकाश पासवान के घर के बीच में राजकुमार पासवान का घर है। पुनः दूसरी योजना 3/18-19 के तहत पी०सी०सी० सड़क से राजकुमार पासवान के घर इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया ।जबकि राजेन्द्र पासवान से राजकुमार पासवान के घर तक का इन्टरलॉकिंग का कार्य योजना 2/18-19 के तहत पूर्व में ही किया जा चुका है।इस प्रकार राजेन्द्र पासवान के घर से राजकुमार पासवान के घर तक के कार्य को दूसरा पी० सी० सी० सड़क से नवीन कार्य दिखाकर आवंटित राशि का गबन व घोटाला किया गया है। इसी प्रकार योजना संख्या-2 / 18-20 पी० सी० सी० सड़क से शकील पासवान के घर से पवन पासवान के घर तक पी० सी० सी० ढलाई कार्य किया गया था।

पुनः विक्रम पासवान के घर से सुदामा देवी के घर होते हुए खोखा पासवान के घर तक पी० सी० सी० ढलाई का कार्य योजना 4/19-20 के तहत दिखाकर आवंटित राशि का गबन किया गया ।जबकि पूर्व में शकील पासवान से पवन पासवान के घर तक पी० सी० सी० दलाई का कार्य किया जा चुका था। ये सारा गबन का कार्य मलैली खेमचंद पंचायत के वार्ड संख्या-11 के वार्ड सदस्य तत्कालीन एवं वर्त्तमान विपीन कुमार एवं उनके सहयोगी के द्वारा किया गया है। डीपीआरओ राजकुमार ने बताया मामला गंभीर है मामले की जांच की जाएगी अगर जांच में दोषी पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments