कोढ़ा के मुखिया संघ ने अपने अधिकार कटौती की समस्या को लेकर एडीएम को सौंपा आवेदन




कोढ़ा/ शंभु कुमार 



मंगलवार को कोढ़ा मुखिया संघ ने कटिहार एडीएम विजय कुमार को अपनी समस्याओं के निदान के लिए मांग पत्र सौंपा । जिसमें की मुख्य रूप से पंचायतों में मुखिया के द्वारा हो रहे पुर्व से कार्य में अधिकार कटौती व सरकारी हस्तक्षेप करने हेतु अपने मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौंपा ।आपकों बताते चलें कि मुखिया के जो पुर्ण रूप से अधिकार मिला था उसमें भारी कटौती कर दी गई है जिसको लेकर प्रखंड स्तर पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी मुखिया संघ कोढा के द्वारा किया गया था साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा गया था।


साथ ही पंचायतों के विकास में आ रही समस्या से भी एडीएम को अवगत कराया गया।अब देखने वाली बात होगी कि दिये गये मांग पत्र में मुखिया संघ के पक्ष में सरकार के द्वारा किया कार्रवाई की जाएगी।वही इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, मुखिया संघ अध्यक्ष मोहम्मद काजिम,प्रितम देवी, मुखिया प्रतिनिधि अजमल हुसैन, ज्ञानचंद मंडल,जगतनारायण सिंह ,फारुक आलम ,व अन्य मुखिया मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post