लोहिया स्वक्ष बिहार अभियान को सफल बनाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन



कोढ़ा/ शंभु कुमार 






बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ( द्वितीय चरण) अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने की। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (द्वितीय चरण) अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन को लेकर विचार विमर्श किया गया। आयोजित इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के पंचायत सचिव, स्वच्छता ग्राही, स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ समीक्षात्मक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2023/24 में चयनित एस एल डब्लू एम कुल 16 पंचायत बावनगंज, भरवारा, विनोदपुर, विषहरिया, बिशनपुर, फुलवरिया, मधुरा, महेशपुर, मेहिनाथपुर, मखदुमपुर, मूसापुर, पवई, रामपुर, रौतारा, संदलपुर एवं उत्तरी सिमरिया में जिला जल स्वच्छता समिति कटिहार से योजना स्वीकृति आदेश के उपरांत उक्त पंचायत में राशि हस्तांतरित की गई है।


स्वच्छता समन्वयक विपिन कुमार ने बताया कि उक्त 16 पंचायत में कचरा संग्रह केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कराया जाना है। ठोस अपशिष्ट एवं तरल अपशिष्ट का काम शुरू करना है। इस कार्यशाला में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार, मुखिया विजय कुशवाहा, प्रीतम देवी, मोहम्मद काजिम, ज्ञानचंद मंडल, आसिफ इकबाल, किशुनदेव रविदास,बलराम महौली, सोहराब अली, मुखिया प्रतिनिधि अजमल हुसैन, रुदल हैंब्रम, उप मुखिया मधु यादव, स्वच्छताग्राही फरहीन खातुन आदि मौजूद।

Post a Comment

0 Comments