मुरलीगंज थाना अंतर्गत दिनापट्टी पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार हत्या कांड में शामिल लाईनर सहित मुख्य शूटर को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

मधेपुरा/बालमुकुन्द यादव 

मधेपुरा : दिनापट्टी के वर्तमान मुखिया दिलीप कुमार जो अपने घर से मोटरसाईकिल से मुरलीगंज जा रहे थे, उनकी हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी गई थी। इस संबंध में मुरलीगंज थाना कांड संख्या-200/23, दिनांक 27.05.23 धारा-341/342/386/302/120 (बी) /504/506 एवं 27 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। इस घटना की गंभीरता तथा इसकी संवेनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें पुलिस निरीक्षक, सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष मुरलीगंज अ०नि० निरीक्षक राजकिशोर मंडल तथा मुरलीगंज थाना के पदाधिकारी एवं शस्त्र बल एवं टेक्निकल सेल के सदस्यों को शामिल किया था


अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा द्वारा स्वयं ही इस पूरे मामले का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा था। अग्रतर अनुसंधान के क्रम में इस घटना में लाईनर की भूमिका निभाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है, जबकि इस घटना में शूटर की मुख्य भूमिका निभाने वाले दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त बितिश कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इसके निशानदेही पर हथियार, गांजा तथा अन्य कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।अपराधियों से पूछताछ एवं उपलब्ध साक्ष्य तथा अग्रतर अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि पंचायत चुनाव के दौरान दिनापट्टी पंचायत के वर्तमान मुखिया स्व० दिलीप कुमार के द्वारा कुख्यात अपराधकर्मी अजय यादव, बऊआ यादव, विजय यादव, अनिल यादव एवं अन्य लोगों से सहयोग लिया गया था। मुखिया पद पर जीतने के बाद इन अपराधकर्मियों की अपेक्षा काफी बढ़ गयी थी तथा स्थानीय राजनीति के तहत भी मुखिया के उपर उनके विरोधियों के द्वारा कुछ कांड भी अंकित कराये गये थे। ऐसे माहौल में दिनापट्टी पंचायत के मुखिया के द्वारा कुख्यात अपराधकर्मी अजय यादव से सहयोग लेने एवं हथियार खरीदने के लिए उसे काफी मात्रा में रुपया देने की बात भी प्रकाश में आयी है

अनुसंधान के क्रम में यह भी प्रकाश में आया है कि कुख्यात अपराधकर्मी अजय यादव को ठेकेदारी का कार्य करने के लिए भी मुखिया के द्वारा न केवल अपेक्षित सहयोग दिया गया था, बल्कि काफी मात्रा में रकम भी दी गई थी। इस तथ्य की जानकारी जब अपराधकर्मी बउआ यादव, अनिल यादव, विजय यादव एवं अन्य अपराधिक प्रवृति के लोगों को हुई तो वे लोग भी मुखिया से अपने हिस्सेदारी की माँग करने लगे, क्योंकि इन लोगों के द्वारा भी पंचायत चुनाव में मुखिया को सहयोग प्रदान किया गया था। ईधर जब मुखिया के उपर इन अपराधकर्मियों का दबाव बढ़ा तो मुखिया के द्वारा जो राशि अजय यादव को दी गयी थी, उस राशि की माँग मुखिया के द्वारा अजय यादव से की जाने लगी। अजय यादव को भी यह महसूस होने लगा कि देर-सवेर मुझे मुखिया का रुपया वापस करना होगा। ऐसे में इसे रास्ते से हटाना ही उपयुक्त होगा। दूसरी ओर विजय यादव, अनिल यादव, बउआ यादव ये लोग भी मुखिया से लगातार पैसे की मांग कर रहे थे तथा पैसे नहीं देने की स्थिति में ये लोग भी नाराज चल रहे थे। तीसरी ओर मुखिया के कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी थे, जो इन अपराधकर्मियों के संपर्क में थे

कुख्यात अपराधकर्मी अजय यादव भी मुखिया को पैसा वापस करना नहीं चाहता था। ऐसे परिस्थिति में इन सभी अपराधकर्मियों एवं राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा षड्यंत्र रचते हुए दिनापट्टी पंचायत के वर्तमान मुखिया दिलीप कुमार की उस समय हत्या कर / करवा दी गयी जब वे मुरलीगंज की ओर अपने मोटरसाईकिल से जा रहे थे। इन गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है तथा इनसे अभी और पूछताछ की जा रही है।इस घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इस घटना एवं इस घटना के षड्यंत्र में शामिल सभी अपराधकर्मियों को पुलिस के द्वारा जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई कर ली जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 

नितिश कुमार पे० - सदानंद यादव सा0 रायभीड़ वार्ड नं0-07 याना - शंकरपुर जिला-मधेपुरा। कुनाल कुमार पे०-अनिल यादव सा०-तिलकोड़ा थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा। आशीश कुमार पे०-बिरेन यादव सा0-तिलकोड़ा थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा।राजकिशोर कुमार पे० रूपलाल यादव सा0- तिलकोड़ा थाना मुरलीगंज जिला-मधेपुरा।

बरामद सामानों की विवरणी 

(1) देशी कट्टा:-01

(2) जिन्दा गोली:- 04

(3) गांजा:- 990 ग्राम

(4) मोबाइल- 01

गिरफ्तार अभियुक्त नितिश कुमार पे०-सदानंद यादव का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है :- 

1. मुरलीगंज थाना कांड सं0-167/23, दिनांक 02.05.23 धारा 302/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम मुरलीगंज थाना कांड सं0-200/23 दिनांक 27.05.23धारा-341/342/386/302/120 (बी) /504/506 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम । सिंहेश्वर थाना कांड सं0-110/23, दिनांक 01.05.23 धारा 307 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम । शंकरपुर थाना कांड सं0-139/17, दिनांक 31.10.17 धारा 25 ( 1-बी ) ए / 26 आर्म्स एक्ट ।शंकरपुर थाना कांड सं0-152/20, दिनांक- 23.11.20 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27

शस्त्र अधिनियम । शंकरपुर थाना कांड संख्या-201/22, दिनांक- 10.11.22 धारा 302/120 (बी) / 34 भा0द0वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम ।सातवीं। मुरलीगंज थाना कांड सं0-123/23, दिनांक 04.04.23 धारा-392 भा0द0वि0 । आठवीं। गम्हरिया थाना कांड सं0-96/19, दिनांक 29.05.19 धारा-392 भा0द0वि0 । नौवीं। गम्हरिया थाना कांड सं0-124/19, दिनांक 30.07.19 धारा-394 भा0द0वि0 ।

Post a Comment

0 Comments