आदर्श कोढ़ा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व उनके पुलिस टीम होंगे पुरस्कृत




कोढ़ा/ शंभु कुमार 


कोढ़ा गैंग का तार समस्तीपुर और मोकामा में घटित लूट कांड में शामिल है। लूट कांड के घटना में शामिल बदमाशों का फोटो मोकामा और समस्तीपुर पुलिस द्वारा कटिहार पुलिस को शेयर करने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज के एक युवक से की है। मामले में आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश के आलोक में कोढ़ा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह एवं उनकी टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जुराबगंज से मोकामा में हुई लूट कांड कि चार लाख रुपये जुनाबगंज के राजा यादव के घर से बरामद की है। पुलिस ने लूट कांड में शामिल दो लोगों की पहचान की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।


आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर कोढ़ा पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई और कोढ़ा पुलिस को मोकामा में हुई लूट कांड मामले में सफलता के बाद कोढ़ा थाना अध्यक्ष एवं उनके टीम को पुलिस कप्तान के अनुमोदन पर पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महा निरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी के अनुशंसा पर राज्य मुख्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र में घटित लूट कांड में कोढ़ा जुरबगंज गैंग के नाम सामने आया है। जिस को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में कोढ़ा पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस कप्तान के द्वारा कोढ़ा गैंग पर नकेल कसने को लेकर माइक्रो प्लान तैयार कर रही है। बताते चलें कि कोढ़ा गिरोह के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है। आरक्षी अधीक्षक के द्वारा एसटीएफ और जिला दस्ता टीम का गठन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments