कोढ़ा /शंभु कुमार
एक ओर सरकर बच्चों क़ो बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह कि योजना चला रही है कि बच्चों क़ो खेल कुद के माध्यम से व बिना दंड का शिक्षा देना है वहीं दूसरी ओर कोढ़ा प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों से एम डी एम में खाना परोसने वाली थाली बच्चों से ही धुलवाया जाता है ।ज़ब इस संबंध सवाल पुछने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश राम के द्वारा उन्होंने पत्रकार क़ो फोटो खींचने व विडियो बनाने को मना कर कुछ भी बताने से अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।
साथ ही कहने लगा कि बिना हमारे परमिशन के आप फोटो नही खिंच सकते है ज़ब उससे पूछा गया कि इस संबंध कोइ पत्र जारी हुवा है तो दिखाइए तो प्रधानाचार्य ने कहा हमलोगों क़ो ऑफिस से कहा गया है इससे प्रतीत होता है कि मनमाने तरिके से प्रधानाचार्य विद्यालय का संचालन करते है वहीं प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी राम दाहिन ने बताया कि थाली बच्चों के द्वारा धुलवाने का कोई नियम नहीं है।
0 Comments