पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के माली तेलहरी ग्राउंड पर चन्दन नगर माली में हो रहे स्वर्गीय बंधु सिंह टी ट्वेंटी क्रिकेट क्लब चन्दन नगर माली के सौजन्य से टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट चौथा लीग मैच परोरा टीम व फलका के टीम के बीच खेला गया, जिसमें परोरा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 20 ओभर में 200 रन का लक्ष्य दिया
जिस लक्ष्य का पीछा करने उतरी फलका के टीम के द्वारा निर्धारित 20 ओवर में महज 8 विकेट खोकर 187 रन बना सके, जिस प्रकार परोरा की टीम जीत हासिल किया। परोरा के टीम के अंकु सिंह ने लगातार चार ओभर में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट लिया। परोरा टीम अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसको माली पंचायत के मुखिया रितेश यादव के द्वारा सम्मानित किया गया
इस मौके पर मुख्य रूप से टुर्नामेंट के अध्यक्ष सुनंदन सिंह उर्फ टिंकु सिंह, शिवकुमार सिंह, धनंजय सिंह, शक्तिधर सिंह, नीरज सिंह, कुमार मुकेश रजंन राजकीशोर सिंह कुंदन सिंह अरविंद सिंह, अविनाश सिंह कन्हैया सिंह सुभम सिंह, गोविंद सिंह मोनू सिंह पशुपति, गोस्वामी गोविंद गोस्वामी उपस्थित थे।
0 Comments