घर से एकसाथ 2 बच्चें लापता गाँव मे मचा हड़कंप

 


अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

जिले के महलगांव ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुर्सैल पंचायत के बलवा गांव रहिका टोला वार्ड संख्या 12 निवासी जाबिर के 7 वर्षीय पुत्र व 13 वर्षीय पुत्री लापता हो गई है। अचानक 2 बच्चों के लापता होने से गाँव मे हड़कंप मचा हुआ है। गुमशुदगी को लेकर बच्चे की मां शहजादी ने महलगांव ओपी में आवेदन देकर बताया है कि विगत 5 फरवरी को संध्या बेला बच्चों के साथ खेलने के क्रम में पुत्र अबुनसर व पुत्री प्रवीण खातुन के लापता होने का उल्लेख किया है


इस संदर्भ में पूछे जाने पर महलगांव ओपी प्रभारी मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया है कि आवेदन के आधार पर गुमशुदा बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस अपने स्तर से खोजबीन करने में जुट गई है।हताश माता पिता ने बहते आंसूओं से कहा है

कि 4 दिनों से लगातार विभिन्न गांवों में खोजबीन करने पर भी बच्चे का सुराग नहीं मिल पा रहा है। महलगांव ओपी प्रभारी ने बताया है कि पुलिस गुमशुदा बच्चों को ढूंढ़ने के लिए सोशल मिडिया का भी उपयोग कर रही है.

Post a Comment

0 Comments