किराना सामान लदे पिकअप से 39 कार्टून शराब बरामद

मधेपुरा/नौशाद आलम

मधेपुरा : चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत ओपी पुलिस को शराब के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।बीते बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव को जानकारी मिली कि सफेद कलर की पिकअप वाहन पर किराना के समान की आड़ में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लेकर फुलौत की ओर आ रही है


जानकारी मिलते ही फुलौत ओपी अध्यक्ष अपने तमाम पुलिस बल के साथ धनेशपुर के समीप पहुंचकर वाहन की जांच करने लगे इसी दरम्यान चौसा की ओर से एक सफेद पीकप को रोका तलासी लेने पर  वाहन के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसके बाद पिकअप वाहन ड्राइवर समेत पुलिस बल के द्वारा अपने कब्जे में लेकर ओपी परिसर लेकर आया गया

जहां शराब के कार्टून की गिनती की गई।   डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पिकअप से 39 कार्टून से 1104 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए वाहन संचालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसका नाम रामवरन कुमार है  जो भगलपुर जिला का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी नवगछिया से फुलौत लेकर आ रहा था।

Post a Comment

0 Comments