बायसी विधायक ने किया दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णियाँ:बायसी पंचायत के हिजला मंडेल गांव में बायसी विधायक ने दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया जो लगभग 14 लाख 25 हजार की लागत से और 397 फीट लम्बा बनना है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत योजना एवं विकास विभाग से बनने वाली सड़कों में से पहला पीसीसी सड़क एनएच 31 से नरगिस के दुकान तक 145 फीट लम्बा बनना है


जिसका अनुमानित राशि 6 लाख 99 हजार है। वहीं दूसरा पीसीसी सड़क शहादत के घर से मुख्यमंत्री सड़क तक 252 फीट लम्बा बनना है जिसका अनुमानित राशि 7लाख 26हजार है। वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष विभिन्न समस्याओं जैसे मध्य विद्यालय मंडेल जानें वाली सड़क, पुल-पुलिया और 4 कब्रिस्तान का चारदीवारी बनाने का मांग किया जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र हीं विधायक कोष से होने वाले कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा

 शिलान्यास समारोह के मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुर्बान अली, मुखिया प्रतिनिधि रहमत हूसैन,अशजद रजा, मोहम्मद रमजान अली उर्फ पप्पू, जिला परिषद प्रतिनिधि मुख्तार आलम एवं प्रवेज नाज़, अब्दुर राजिक, मोहम्मद किरमानी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हातीम, इमरान,अकबर रजा सहित सैकड़ों स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments