कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार: बुधवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 81कटिहार गेड़ाबाड़ी मार्ग पर भटवाड़ा पंचायत भवन के समीप अपराधियों ने महिला सिपाही प्रभा भारती उम्र 22 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कोढ़ा थाना में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गठित एसआईटी द्वारा संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें मुख्य अभियुक्त की पहचान की जा चुकी है एवं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।
बाकी अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बताते चलें कि महिला कॉन्स्टेबल प्रभा भारती उम्र 22 वर्ष मुंगेर जिले के जमालपुर की रहने वाली थी। वह कटिहार पुलिस लाइन में पदस्थापित थी। बुधवार को जमालपुर से कटिहार आने के क्रम में कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा पंचायत भवन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर अपराधियों के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी। हालांकि कोढ़ा पुलिस के द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है और मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। परिजन ने हत्या का आरोप मोड़संडा निवासी मो.छोटू हसन पर लगाया है। महिला सिपाही का छोटू हसन से एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर कुछ समय से उसने छोटू से दूरी बना ली थी। मगर फिर भी छोटू उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। इसको लेकर महिला सिपाही ने छोटू के खिलाफ महिला थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी।