पूर्णिया/सनोज
अमौर: माहे रमजान महीना को लेकर अमौर प्रखंड क्षेत्र के बिष्णुपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती लीला देवी के द्वारा अपने नीजनिवास मे इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में रोजेदारों से लेकर हिंदू मुस्लिम सभी ने एक साथ मिलकर इफ्तार पार्टी में भाग लिया। इफ्तार पार्टी के दौरान खाने से पहले खुदा से इबादत के साथ पंचायत से लेकर प्रखंड के अमन-चेन के लिए अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी
इफ्तार पार्टी के दौरान श्रीमती लीला देवी ने कहा कि यह क्षेत्र हिंदू मुस्लिम का एक भाईचारा का मिसाल कायम है सभी पर्वों में एक साथ मिलकर पर्व मनाने में एक दूसरे को सहयोग करते हैं। इस लिए भाईचारा का एक मिसाइल कायम है। वही मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा ने कहा कि इफ्तार पार्टी होने से सभी समुदाय के बीच गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाइल काम है
और लोग एक साथ मिलकर भाईचारा के साथ इफ्तार पार्टी के में अनेक सारे व्यंजनों के साथ रोजा तोड़ते हैं। वही मच्छट्ठा पंचायत के समाज सेवी मिस्टर उर्फ नवाजीस के निवास स्थान परसरायी गांव मे इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया, समिति सदस्य सहित हिन्दू, मुस्लिम भाई भाग लेकर रमजान के पवित्रता के साथ ईद पर्व मनाने की अपील की।