पूर्णिया/विष्णुकांत
के० नगर प्रखंड अधीन परोरा ग्रामवासियों का चिरप्रतीक्षित मांग NH-107 परोरा से परोरा मध्य विद्यालय तक सड़क जीर्णोद्वार के साथ सड़क के बीचों- बीच अंडरग्राउंड नाला निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है | साथ ही काझा चौक से गणेशपुर ग्राम तक करीब 02 कि०मी० तक नाला निर्माण की भी स्वीकृति मिल गयी है | इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयन्त कुमार को धन्यवाद देती हूँ |
उक्त बयान जारी करते हुए बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि परोरा ग्राम में घनी आबादी रहने के कारण जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से वर्षा के दिनों में जलजमाव हो जाने से आमजन को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था | चुनाव पूर्व NH- 107 से परोरा मध्य विद्यालय तक सड़क का जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास करने वक्त ग्रामीणों ने इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया परन्तु घनी आबादी रहने के कारण सड़क के किनारे नाला हेतु पर्याप्त जमीन नहीं रहने के कारण सड़क के किनारे नाला निर्माण संभव नहीं था | चुनाव जीत बाद तत्काल शिलान्यास कार्य में अगला कार्य की प्रगति पर अपने स्तर से रोक लगवाते हुए सड़क के बीच में अंडरग्राउंड नाला निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिली तो उनके निर्देश के आलोक में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पुनरीक्षित प्राक्कलन तैयार करवाकर शीघ्र स्वीकृति हेतु कार्रवाई की गई |
मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के बीचों- बीच अंडरग्राउंड नाला की स्वीकृति का प्रावधान नहीं था | यह राज्य के अंदर पहली ऐसी योजना की स्वीकृति मिली इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयन्त कुमार का आभार प्रकट करती हूँ |
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर काझा चौक से गणेशपुर तक लगभग 02 कि०मी० लम्बाई में नाला निर्माण की स्वीकृति मिल जाने से ग्रामीणों को जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी।मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासी की समस्या के समाधान के लिए वे लगातार प्रयासरत रहती हैं और परोरा में पथ सहित पथ के बीचों-बीच ग्रामीण क्षेत्र में ये पहली स्वीकृति इसका उदाहरण है |