पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
रघुवंशनगर ओoपीo पुलिस ने जिले के चर्चित कुख्यात बाहुबली गाँव मौजमपट्टी गाँव में आज अहले सुबह सघन छापामारी कर कुख्यात अपराधी मोo निजाम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी अखलेश यादव गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। लोगो का कहना है कि निजाम कुख्यात अखलेश यादव का दाहिना हाथ है।
गिरफ्तार अपराधी रघुवंशनगर ओपी कांड संख्या 10/21 का फरारी अभियुक्त है, मोजमपट्टी में हुए बुचन यादव के भतीजे रुकशी यादव हत्याकांड का नामजद फरारी अभियक्त है।
बताया जाता है कि इस क्षेत्र में वर्षो से बूचन यादव और अखलेश यादव गिरोह के बीच गैंगवार होता रहता है। जब बूचन यादव की पत्नी नीलम देवी चुनाव जीती थी तभी आक्रोश में गिरफ्तार से गोली चल गई थी जो खुद उसके पैर में जा लगी थी। इस घटना में उसका एक पैर नाकाम हो गया था। तब से यह थोड़ा कमजोर पर गया था। लेकिन एक पैर के बाबजूद गोली चलाने में यह माहिर माना जाता है। एक समय के क्षेत्र में इनका भयंकर खौप व्याप्त था और लंबे समय से अपराध की दुनिया मे रहने के बाबजूद अबतक पुलिस के पकड़ से बाहर था।
गिरप्तार मोo निजाम मौजमपट्टी बम कांड एवं उत्तर प्रदेश निवासी बुच्चन यादव के मुंशी पप्पू सिंह हत्याकांड में भी आरोपी था। और 6 जनवरी 21 को मौजमपट्टी कोरियारही सड़क पर हुए रुकशी कुमार उर्फ रुकसी यादव हत्याकांड का नामजद आरोपी था। बताते चले कि कुख्यात स्वo बुचन यादव के चचेरे भातीजा सह कुख्यात सौरब कुमार के चचेरे भाई रूकशी कुमार की हत्या 6 जनवरी 21 को हुए अरुण कुमार यादव की हत्या के लगभग एक घंटे के अंदर प्रतिशोध बस उस वक्त कर दी गई थी, जब रुकसी यादव अपने पत्नी, दुधमुंहा बच्चा और बहन के साथ मौजम पट्टी स्कूल से बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर कोरियारहि कामत जा रहा था। रुकसी यादव हत्याकांड मामले में रघुवंशनगर ओपी पुलिस ने रुकसी यादव की पत्नी के फर्द बयान पर 13 लोगो को आरोपी बनाते हुए कांड संख्या 10/21 दर्ज किया था।
उक्त मामले में 6 आरोपियों को गिरप्तार किया जा चुका है। ओपी अध्यक्ष धन प्रसाद ने बताया कि गिरप्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बरहाल जो हो गिरफ्तारी के उपरांत बड़हाराकोठी प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर नये ओo पीoअध्यक्ष धन प्रसाद ने जाल बिछाकर पुलिस के लिये सिर दर्द बने मो निजाम को धर दबोच ही लिया । मौजमपट्टी के ग्रामीणों ने ओo पीo अध्यक्ष धन प्रसाद के साथ साथ पुलिस बल को साधुवाद दिया है ।





Post a Comment