कब्र से निकाला गया यूट्यूबर का शव अब हत्या के रहस्य से उठेगा पर्दा

 


पूर्णिया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

बायसी: सोमवार को बायसी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुए यूट्यूबर मो.जावेद आलम के शव को बुधवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से निकाला गया। परिजन ने इसे सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या बताकर पूर्णिया एसपी को आवेदन दिया था, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्र ने निकालकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेजा


बताया जाता है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ यूट्यूब पर वीडियो बनाता था। अपने क्षेत्र में यूटयूबर के रूप चर्चित था। परिजन ने बताया कि वह अपने दोस्तों के कोलकाता गया था। वापस बायसी आने के बाद उसके दोस्तों ने बताया कि चरैया दीघि पुल के पास जावेद का एक्सीडेंट हो गया है। परिजन जब वहां पहुँचे तो जावेद की मौत हो चुकी थी। मृतक के दोस्तों ने बताया कि जावेद ऑटो से गिर गया था जिसके बाद पीछे से आ रही ट्रक के चपेट में आ आकर उसकी मौत हो गई


घटना के बाद बायसी पुलिस मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजना चाहा मगर परिजन ने मना कर दिया।मृतक की पत्नी बीबी तस्सररून ने बताया कि शव दफनाने से पहले जब उसे नहलाया गया तो शरीर पर मारपीट के निशान मिले। वहीं गाँव के कई लोगो ने इसकी पुष्टि भी की


हालांकि शव को दफना दिया गया, लेकिन बाद में ग्रामीणों ने असली वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाने का फैसला लिया। जिसके बाद अंचलाधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में बहाल पर बायसी पुलिस के देखरेख में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर फिर परिजन को सौप दिया गया।अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दी पता चल पाएगा यह हत्या है या दुर्घटना? वहीं परिजन उसके ही दोस्तो पर हत्या का आरोप लगा रहे है।

Post a Comment

0 Comments