रुपौली से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
अकबरपुर ओपी क्षेत्र के भिखना गांव में गुप्त सूचना के आधार पर अकबरपुर एएसआई देव प्रकाश दूबे एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर शंभू सिंह पिता स्वर्गीय गुणेश्वर सिंह के
घर अंदर दिवान पलंग के अंदर से पांच लीटर देशी शराब बरामद किया, जिसके बाद गृहस्वामी शंभू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
अकबरपुर ओपी अध्यक्ष गणेश पासवान ने बताया शंभू सिंह के उपर मध्य निषेध कि सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, शंभू सिंह को मध्य निषेध के सुसंगत धाराओं में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
0 Comments