जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुँचाने में विकास मित्र सफल:डीएम

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विकास द्वारा विकास मित्र के दायित्व एवं कार्यो के संबंध में प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण हेतु डीआरसीसी भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन जिलाधिकारी राहुल कुमार ने किया


इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान के लोगों के उत्थान में विकास मित्रों की भूमिका काफी अहम है। सुदूर गाँव मे जहाँ आधुनिक संसाधन नहीं है वहाँ विकास मित्र की पहुँच है।समाज से कुरीति मिटाने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुँचाने इनका अहम योगदान रहता है


जिलाधिकारी ने विकास मित्रो से स्वक्षता और परिवार नियोजन के बारे में भी लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित दर्जनों विकास मित्र उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments