पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़
अमौर थाना क्षेत्र के खरहिया गांव से गत 4 मार्च को दो मासूम बच्चे साथ अगवा हुई महिला को अपहरण का आरोपी मोहम्मद सलमान ने पुलिस दबाव में अमौर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और खुद भी सरेंडर कर दिया है
17 वर्षीय किशोर अपहरणकर्ता मो. सलमान ने कहा है कि उसने महिला व उनके बच्चों का कोई अपहरण नहीं किया है बल्कि महिला ने ही अपने प्रेम जाल फंसा कर उसे भगा ले गई थी। उसने बताया कि 25 वर्षीय महिला दिलकस आरा आर्थिक समस्याओं से जूझ रही थी उसका पति अबूबकर सिद्दीकी बेंगलुरु में रहता था और अपने बीवी बाल बच्चों को कोई खर्चा पानी नहीं देता था। साथ ही घर में सास ससुर भी महिला की जिम्मेदारी उठाने को कतरा रही थी। महिला पास जीवनयापन का तथा बाल बच्चों की परवरिश का अन्य कोई स्रोत नहीं था
युवक ने बताया कि उसने मुझसे मदद मांगी और कहा कि यदि मैं मदद नहीं करूंगा तो वह और उनके दोनों बच्चों का जीवन समाप्त हो जाएगा उसने यह भी कहा कि वह अपने पति से नाता तोड़ लेगी और मुझसे शादी कर नई दुनिया बसएगी। वही जब केस के बारे में पता चला तो वह वापस आ गया
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि महिला के पति अबूबकर सिद्दीकी द्वारा दिए गए आवेदन पर अमौर थाना कांड संख्या 65/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है, और बरामद महिला दिलकस आरा का मेडिकल जांच व 164 का बयान हेतु न्यायालय भेजा गया। 164 का बयान पर तथा न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अपहरणकर्ता किशोर मोहम्मद सलमान को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
0 Comments