बिजली समस्या को लेकर वार्ड सदस्य ने जेई से किया सवाल तो कर दिया केस

पूर्णिया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

बायसी: बिल वसूली के नाम पर विधुत विभाग की तानाशाही की खबरे  आये दिन आती रहती है। मगर विधुत विभाग की लापरवाही के बारे में आवाज उठाने वालों पर भी विधुत विभाग के कर्मचारी दमनकारी नीति अपनाकर पद का दुरुपयोग करते हुए झूठे मामलों में फसा रहे है


 अमौर थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के बंनगामा के लोग बिजली के तार और ट्रांफार्मर से परेशान है। जर्जर बिजली के तार के कारण यहाँ मौत भी हो चुकी है। वहीं इस गाँव के ज्यादातर लोग अनपढ़ हैं, जिसे बिजली बिल से संबंधित कोई जानकारी नही है। कई घरों के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हुआ है, जिससे अनहोनी होने की आंशका है


इस सबन्ध में जब ग्रामीण का प्रतिनिधि बनकर वार्ड सदस्य मो.शाहनवाज ने बिजली विभाग के अधिकारियों से फरियाद किया तो उल्टे वार्ड सदस्य पर ही केस दर्ज कर दिया गया। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसको लेकर जिले के आलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments