पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया का मोस्टवांटेड अपराधी बिट्टू सिंह को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद शुक्रवार देर रात्रि वह जेल से बाहर आ गया। कोर्ट ने 20 हजार के जमानतीय मुचलके और शर्तों के साथ जमानत दी है
मालूम हो कि शहर के लाइन बाजार डोनर हाउस चौक के समीप एसटीएफ ने उसे ए के 47 के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद के.हाट थाना में कांड संख्या 517/ 2020 दर्ज कराया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में करीब डेढ़ साल से बिट्टू सिंह बंद है। पहले पूर्णिया सेंट्रल जेल में उसे रखा गया था, फिर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भागलपुर भेज दिया गया था
बिट्टू सिंह के तरफ से अधिवक्ता भोला प्रसाद ने जमानत के लिए बीरेंद्र कुमार के कोर्ट में प्रार्थना किया। जिसमें गिरफ्तारी से संबंधित कई तरह के फैक्ट रखे गए। सभी बातों को सुनते हुए शर्तो के साथ बिट्टू सिंह को जमानत दे दिया गया।तीन तरह के शर्तो में कोर्ट ने अनुसंधान में सहयोग करने, न्यायालय के क्षेत्रा धिकार के 2 जमानतदार देने और बिना अनुमति के देश नहीं छोड़ने के शर्त है।
0 Comments