यूरिया कालाबाजारी को लेकर फलका में तीन खाद दुकान व गोदाम सील

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार:जिले के फलका प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर जिला पदाधिकारी के द्वारा टीम गठित कर फलका बाजार स्थित जय माता दी इंटरप्राइजेज सहित तीन प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी कर रहे थे। छापेमारी के दौरान प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम पुकार पासवान, अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक शिवप्रसन्न सिंह आदि दल बल के साथ मौजूद थे। छापेमारी के दौरान जय माता दी इंटरप्राइजेज व कैलाश रुंगटा तथा रहटा के डोमी गुप्ता के दुकान एवं गोदाम को अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में सील कर दिया गया


अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया कि जिला पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि फलका प्रखण्ड क्षेत्र में यूरिया खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है एवं कुछ दुकानदारों के द्वारा वृहद पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है। सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी के द्वारा टीम गठित किया गया और फलका बाजार स्थित जय माता दी इंटरप्राइजेज में शुक्रवार की संध्या छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 213 बोरा विभिन्न ब्रांड के यूरिया खाद बरामद किया गया। साथ ही एलमुनियम सल्फेट 111 पैकेट, जिन्क खेतान 15 पैकेट, कैल्शियम 13 पॉकेट, जिम्सन 235 पैकेट, एनपीके 39 पैकेट, सल्फर 17 पैकेट, शक्तिमान पोटाश 7 पोकेत, फास्ट अलमोनियम 23 पॉकेट, श्रीराम पोटाश 51 पैकेट, मोबजी अल्मुनियम सालफेट 7 पैकेट, विभिन्न ब्रांड के यूरिया 213 बोरा समय आदि खाद बरामद बरामद हुआ

फलका बाजार के खाद दुकान में छापेमारी होने की खबर पाकर प्रखंड क्षेत्र के अन्य दुकानदार अपना अपना खाद  दुकान बंद कर फरार हो गए। छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी को कई किसानों ने कहा कि फलका प्रखंड क्षेत्र में हाथ दुकानदारों के द्वारा मूल्य से अधिक रूपए लेकर खाद की बिक्री की जा रही है पूर्व पंचायत समिति सदस्य किसान शंभू प्रसाद साह ने कहा कि वह कई दिनों से 5 बोरा यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। मगर कहीं खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जय माता दी इंटरप्राइजेज के संचालक के द्वारा 600 प्रति बोरा यूरिया खाद की कीमत की मांग की गई। यूरिया खाद का कीमत महंगा होने के कारण हम लोग यूरिया नहीं ले पाए

जय माता दी इंटरप्राइजेज के दुकान एवं गोदाम में भारी मात्रा में यूरिया स्टॉक करने के पीछे क्या मकसद था इस संबंध में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया था जबकि मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का कहना था कि दुकानदार के द्वारा अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखा गया।अनुमंडल पदाधिकारी के इस कार्रवाई से खाद दुकानदारों में हड़कंप व्याप्त है।क्या बोले अनुमंडल पदाधिकारी:-- फलका में दो और रहटा में एक दुकान व गोदाम सील किया गया है,एक जगह भारी मात्रा में यूरिया बरामद हुआ है, उन्होंने बताया कि शनिवार को पुनः दुकान व गोदाम की जाँच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post