फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : बुधवार को पूर्णिया के सांसद सतोष कुशवाहा अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत स्थित फुलडोभी राजपूत टोला गांव के मृतक बिनोद कुमार सिंह के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की जानकारी लिये।इस दौरान सांसद श्री कुशवाहा ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और इस दुःख की घड़ी में धैर्य व संयम रखने को कहा।मृतक के परिजनों के शिकायत पर सांसद श्री कुशवाहा ने दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बात कर हत्या की गुत्थी सुलझाने और दोषी को अविलंभ गिरफ्तार करने की बात कहा।परिजनों का शिकायत था कि हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस काफी शिथिलता बरत रही है
गौरतलब हो कि बीते 3 मार्च की रात्रि करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत स्थित फुलडोभी राजपूत टोला गांव निवासी बिनोद कुमार सिंह का शव सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी।घटना को लेकर मृतक के मां मोसमात दुलारी देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के दो नामजद सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए कांड दर्ज कार्रवाई है।मामले में सांसद ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।इस दौरान हथवाड़ा मुखिया भारती कुमारी ने
सांसद से फलका एवं कोढ़ा प्रखंड को जोड़ने वाली जजर्र दनार पुल सहित सड़क,पुल-पुलिया,स्वास्थ्य,शिक्षा आदि बड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए निपटारे की मांग किया ।मौके पर मुखिया भारती कुमारी,मघेली मुखिया पुष्पा इमरान,कोढ़ा के जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह,गौतम मालाकार,रमन झा,मनोज सिंह,कन्हैया सिंह,रामदेव सिंह,सतोष सिंह,मीत मोहन सिंह, अनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments