पूर्णिया से सरोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्णियां : शहर के केo हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है किंतु स्थानीय लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई इसे हत्या बता रहा है तो कोई आत्महत्या के लिए स्थानीय तीन व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा रहा हैं जिनलोगों ने केस उठाने के लिए मृतक दीपक चौरसिया पर दवाब बनाया था। मामले को लेकर मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बताया की स्थानीय सोनू गुप्ता से उनका झगड़ा हुआ था जिसके बाद सोनू के परिजनों ने उन लोगों के साथ मारपीट की थी
इसकी लिखित शिकायत स्थानीय के हाट थाना में की गई तो पुलिस दो लोगों को उठाकर थाना ले गई किंतु मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस ने डांटते हुए उल्टे दिलीप चौरसिया को भला बुरा कह दिया। जिसके बाद कंपरमाइज़ से इंकार कर वो थाना से निकल गया और घर पहुँचकर आत्महत्या कर लिया। वहीं मामले को लेकर स्थानीय कई महिलाओं ने भी कहा कि दीपक चौरसिया थाने से वापस आने के क्रम में काफी रो रहा था और कह रहा था कि वह आत्महत्या कर लेगा क्योंकि समाज के ही कुछ लोग उनपर काफी दबाव बना रहे है
स्थानीय एक महिला ने बताया कि सूरज वर्मा का यही कारोबार है और वह इस तरह के मामले में ज्यादा दिलचस्पी लेता है। वहीं कुछ लोगों ने दबी जुबान से इसे प्रेम प्रसंग का मामला भी बताया और उसी बात को लेकर दीपक चौरसिया के साथ मारपीट किए जाने की बातें कहीं है। किंतु यहां स्थानीय पुलिस पर भी कई सवाल खड़ा होता है क्योंकि मारपीट के मामले में जिन दो लोगों को पुलिस रात में उठा कर थाने ले गई थी उसको छोड़ देना और उसके महज कुछ ही देर बाद मामला दर्ज करने के लिए आवेदन देने वाले पूनम देवी के पति दिलीप चौरसिया का डेड बॉडी मिलना अपने आप में बड़ा सवाल है कि आखिर जब थाने में कंप्रोमाइज हो गया तो फिर दिलीप चौरसिया ने सुसाइड क्यों किया। क्या दिलीप चौरसिया कंप्रोमाइज करने के लिए तैयार नहीं था। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments