Top News

बच्चों को दवा पिलाकर डीएम ने किया मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन



अररिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

अररिया: जिले में सात दिनों तक चलने वाला मिशन इन्द्रधनुष 4.0 कार्यक्रम की विधिवित शुरुआत अररिया नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला वार्ड संख्या दो स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 316 पर जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर किया गया। इस क्रम में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से उन्होंने अभियान के संबंध में जरूरी पड़ताल की। अभियान के सफल संचालन को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को कई जरूरी निर्देश भी दिये


डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत दो साल से कम उम्र के 5589 बच्चे व 1055 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसे लेकर पूरे जिले में कुल 305 टीकाकरण सत्र संचालित किये जा रहे हैं। इस क्रम में गर्भवती महिलाओं को समुचित जांच के उपरांत आयरन व कैल्सियम की दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाना है। साथ ही उन्हें टेटनेस व डिप्थेरिया का टीका लगाया जायेगा


वहीं दो साल से कम उम्र के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेटावलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामीन ए, डीपीटी बूस्टर सहित अन्य टीके लगाये जायेंगे। मौके पर बीडीओ अररिया आशुतोष कुमार, एमओआईसी अररिया डॉ जावेद कुमार, एसएमसी यूनिसेफ आदित्य कुमार सिंह, बीएचएम सईदुर्रजमा, बीसीएम जय कुमार झा, डब्ल्यूएचओ के विवेक कुमार, मो सुफियान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post