पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया : कल पेश होने वाली केंद्रीय आम बजट में बिहार प्रदेश के साथ - साथ अन्य प्रदेशों पर भी केंद्र सरकार की नजर होनी चाहिए। देश के अन्य राज्य जिस तरह खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहें हैं। बिहार को भी विशेष राज्य की दर्जा एवं विशेष महत्व देकर आगे बढ़ाने का प्रयास केंद्र सरकार को करनी चाहिए
खेलों के क्षेत्रों में हम सभी अन्य राज्य की तुलना में काफी पीछे है। केंद्रीय आम बजट से हम सभी को काफी उम्मीदें हैं। खेलों का समुचित विकास, खेल मैदानों का विकास और खिलाड़ियों को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रावधान केंद्रीय आम बजट में होनी चाहिए । मैं आशा करता हूं कि केंद्रीय आम बजट में बिहार के प्रत्येक जिलों में साई सेंटर, एकलव्य सेंटर, चिल्ड्रन पार्क एवं खिलाडियों के रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे। जिस तरह से युवा पीढ़ी को नशा की लत लग रही है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है
हम सभी को समय रहते इस ओर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। और विभिन्न खेलों के माध्यम से युवाओं को जोड़ कर खेलों के प्रति जागरूक करने की कोशिश करनी चाहिए। केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार को मिलकर प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं विभिन्न खेलों से जुड़े सदस्यों को भी रोजगार उपलब्ध कराकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करनी चाहिए। गांव - गांव ,शहर - शहर में खेलों का हो माहौल विकसित करनी चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी पढ़ाई-लिखाई के साथ - साथ खेलों में भी भाग लेकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।
Post a Comment