अररिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
अररिया: जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में शराबबंदी कानून का कड़ाई एवं कारगर तरीके से अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिला कोर कमीटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर बिंदु वार गहन समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को शराबबंदी बंदी कानून को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि डोर टू डोर शराब डिलीवरी पर कारगर तरीके से हर हालत में नियंत्रण करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से अवैध रूप से ले जा रहे शराब, निर्माण स्थल एवं चिन्हित स्थानों पर छापामारी किया जा रहा है तथा दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है
की होम डिलीवरी के बारे में बताया गया कि हाल में फारबिसगंज एवं अन्य जगहों तथा क्षेत्रों में भी ऐसे मामलों में गिरफ्तारी के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।आसूचना केंद्र की समीक्षा के दौरान कॉल सेंटर में प्राप्त सूचना की जानकारी मिलने पर त्वरित करवाई की जा रही है ।इसके लिए पंजी का भी संधारण किया गया है ।अगली बैठक में इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान डीपीएस जीविका द्वारा बताया गया कि 3211 परिवारों को देसी शराब एवं ताडी के उत्पादन तथा बिक्री में पारस्परिक रूप से जुड़े रहने के कारण चयनित किया गया है। 2452 लक्षित परिवार जिनको जीविकोपार्जन अंतराल राशि 1000--1000 हजार, सात माह तक उपलब्ध करा दिया गया है। 2452 लक्षित परिवारों को एकीकृत परिसंपत्ति के सृजन हेतु सहयोग दिया गया है
जिलाधिकारी द्वारा डी पी एम जीविका को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति जो योग्य है उसे जीविकोपार्जन योजना के तहत वंचित नहीं रहे इसे सुनिश्चित करेंगे। उत्पाद अधीक्षक एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शराबविनष्टी करण हेतु प्रस्ताव तथा वाहनों के नीलामी हेतु नियमानुसार निर्धारित समय पर निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। जो नया और पुराने मामले कितने दिनों से लंबित हैं उसकी सूची अगली बैठक में समर्पित करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि कफ सिरप के सेवन करने वालों की जांच रिपोर्ट ससमय सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज को निर्देशित किया गया कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो लोग शराब एवं अन्य नशीली पदार्थों का सेवन करने के लिए आदि हैं। वैसे लोगों को सदर अस्पताल अररिया में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन अररिया को निर्देशित किया गया कि नशा मुक्ति केंद्र में सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था एवं संसाधन समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे
पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी थानावार चुराई शराब एवं विदेशी शराब सेवन के आदी लोगों की सूची तैयार करें। इसमें ऐसे लोगों को भी शामिल करें जिन्हें पहले शराब के सेवन मामले में पकड़ा गया और वह शराब के कारोबार में शामिल रहे है। पुलिस विभाग के अधिकारियों को बॉर्डर क्षेत्र में भी कड़ाई से शराब बंदी कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्ण शराबबंदी को कड़ाई से हर हालत में अनुपालन सुनिश्चित करें ।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उत्पाद अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया फारबिसगंज डीपीएम जीविका एवं, लोक अभियोजक एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment