रुपौली से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
अकबरपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अकबरपुर चांदनी चौक पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया,जिसके बाद एक बाइक पर दो युवक सवार आ रहा था जिसके बाद पुलिस ने उसे रोका रोकने के बाद उक्त युवक के पास से छः लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ।
अकबरपुर ओपी अध्यक्ष गणेश पासवान ने बताया गुप्ता सूचना मिली थी कि दो युवक शराब कि खेप लेकर कहीं देने जा रहा है जिसके बाद बिना देर किए अकबरपुर चांदनी चौक पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया,
जिसके बाद एक बाइक पर सवार दो युवक जयकृष्ण मंडल ग्राम अमानत टोला अजरपुर थाना चौसा जिला मधेपुरा, विकास कुमार मंडल ग्राम रामदीरी भिट्ठा थाना ओपी अकबरपुर जिला पूर्णिया कि तलाशी ली गई तो इंपिरियम ब्लू कि 376 एम एल की 16 बोतल बरामद हुई। जयकृष्ण मंडल साकिन अमानत टोला, थाना चौसा ,जिला मधेपुरा, विकास कुमार मंडल साकिन रामदीरी भिट्ठा को बिहार मध्य निषेध कि सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
Post a Comment