कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट
कुरसेला (कटिहार)। पीएचसी में शुक्रवार को सर्पदंश का इलाज कराने आए युवक को चिकित्सक द्वारा रेफर करने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। पीएचसी में सर्पदंश की दवाई नहीं मिलने से परिजन आक्रोशित थे। घंटों हंगामा के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पत्थर टोला निवासी युवक अजय कुमार 35 वर्ष को घर में जहरीले सर्प ने डस लिया। गंभीर स्थिति में स्वजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को पर्ची लिख सर्पदंश की सुई लाने को कहा गया। बाहर से सूई लाने की बात पर परिजन भड़क गए और हंगामा शुरू हो कर दिया
इधर सुई नहीं लगाए जाने के कारण सर्पदंश से पीड़ित युवक का हालत बिगड़ने लगा। हंगामे के कारण पीएचसी में लोगों का हुजूम लग गया। लोग चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा कर घंटों पीएचसी में हंगामा किया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा हंगामे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस द्वारा सर्पदंश से पीड़ित युवक को बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर करवाया गया। उसके बाद हंगामा शांत हुआ। मामले में सागर कुमार महतो ने बताया कि पत्थर टोला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है
इस गांव में सबसे पहले बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है। अभी तक पानी जलजमाव है। इसके कारण विषैले सर्प, मच्छर से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर का छिलका नहीं किया गया है। अगर किसी व्यक्ति को विषैला सांप काट लेता है तो स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार नहीं हो पाता है। दवाई की उपलब्धता नहीं कह कर चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया जाता है।
0 Comments