पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : बायसी थाना पुलिस ने बंगाल से बिहार में गांजे की तस्करी करते 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 29 पैकेट में कुल -43.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।गिरफ्तार तस्कर जाकिर हुसैन पिता- मोहिद्दीन साकिन-गोलेनावहती एवं जमीनार अली पिता- हसन अली साकिन- छोटोमधुसूदन दोनो थाना थाना- शीतलकुची जिला- कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) का निवासी है
आज बायसी थाना अंतर्गत समेकित जाँच चौकी दालकोला में एन एच् 31 पर सघन वाहन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर दालकोला की ओर आ रही एक बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर -डब्लू बी 26 सी 8872 को रुकने का इशारा किया गया। उपस्थित पुलिस बल को देखकर गाड़ी चालक एवं सह चालक गाड़ी रोककर इधर उधर भागने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया
बोलेरो को अपने कब्ज़े में लेकर सघन तलाशी ली गई तो उनके वाहन में बने तहखाने में रखे एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 की धारा-50 तहत नोटिस तामिला कराते हुए उपस्थित दंडाधिकारी के समक्ष तलाशी एवं सील पैकेट के कुछ अंश को खोलने के बाद उक्त सील बंद पैकेट में स्वापक एवं मनः प्रभावी पदार्थ (गांजा ) पाया गया। पुलिस ने तस्कर का बोलेरो भी जब्त कर लिया है।
0 Comments