पटना/सिटिहलचल न्यूज
बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार में कई नए चेहरों को जगह मिली है. इनमें से अगर किसी ने चौंकाया है तो वो हैं दीपक प्रकाश. दीपक प्रकाश ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन मंत्री पद की शपथ लेकर बिहार के कैबिनेट मिनिस्टर बन गए. दीपक प्रकाश आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेट हैं. मंत्रिमंडल में वो भी शामिल होंगे, किसी को इसका एहसास नहीं था.दीपक प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें भी शपथ ग्रहण के कुछ समय पहले ही पता चला था कि उन्हें मिनिस्टर बनाया जा रहा है. शपथ ग्रहण के दौरान उनके पहनावे को लेकर खूब चर्चा हुई
उन्होंने परंपरागत कुर्ता पायजामा नहीं पहना था बल्कि डेनिम, शर्ट और क्रॉक्स पहनकर स्टेज पर पहुंचे थे. आपको बता दे कि यह नियुक्ति खास इसलिए है क्योंकि दीपक प्रकाश ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था और वे किसी सदन के सदस्य भी नहीं हैं. उन्हें छह महीने के भीतर विधान परिषद या विधानसभा का सदस्य बनना होगा ताकि मंत्री पद पर बने रह सकें. माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए के साथ राजनीतिक समझौते के तहत अपने बेटे के लिए यह पद सुनिश्चित किया है, जिसमें एमएलसी सीट का वादा भी शामिल था. पहले उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में था, लेकिन अंतिम समय में बेटे को मौका मिला. जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा की दीपक प्रकाश को अब एमएलसी बनाया जाएगा.


Post a Comment