Top News

तीन दिन पूर्व घर में मछली देकर पत्नी को कहा मछली बनाओ, कुछ देर में आते हैं तब खाना खाएंगे

तीन दिन पूर्व लापता व्यक्ति का शव कनैला सासन बहियार में पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पूर्णियां पूर्व/राजेश यादव 

पूर्णियां पूर्व: कनैला सासन बहियार में पेड़ से लटकता मिला एक व्यक्ति का शव, पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदी पंचायत के कनैला गांव स्थित सासन बहियार में बुधवार को एक व्यक्ति का शव पीपल के पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग घांस काटने सासन बहियार गया था जहाँ एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ देखा जिसके बात धीरे धीरे पूरे इलाके में यह बात आग की तरह फैल गया। जिसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम, एसआई सुधीर कुमार, राजा कुमार, सत्रुघन कुमार दलबल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए


वहीं मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कलीगंज वार्ड संख्या 46 रतिया उरांव उर्फ मनोज उरांव 35 वर्ष के रूप में हुई है जो शादी के बाद अपने ससुराल सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में अपनी पत्नी बच्चे के साथ रहता था, मृतक के पत्नी के बड़ी बहन (डेढ़ सास ) कानो देवी ने बताया कि तीन दिन पूर्व शाम को घर में मछली लाकर दिया और कहा मछली बनाओ मैं कुछ देर में आता हूं, तब खाना खाएंगे लेकिन वापस घर नहीं आया जब देर रात तक घर नहीं आया तो हम लोग खोजबीन करने लगे उन्होंने बताया कि अपने सारे सगे संबंधी के घर पता लगे लेकिन कहीं भीनहीं मिला, वहीं उन्होंने मनोज उरांव की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का असंका जताया है

वहीं मृतक के पिता जयराम उरांव ने बताया कि मेरा लड़का शादी के बाद अपने ससुराल में पत्नी और बच्चा लेकर रहता था कभी कभी घर घूमने आता था उन्होंने कहा मेरा लड़का बहुत ही सीधा-साधा था किसी से कोई दुश्मनी या लड़ाई झगड़ा नहीं था। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ सही जानकारी मिल पाएगा उन्होंने कहा मामले की हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post