जोगबनी /सिटी हलचल न्यूज
अररिया : भारत नेपाल सीमा पर फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने मंगलवार देर रात एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है।जवानों ने मानिकपुर सीमा के पास से 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को उसके चुंगल से बचाया हैं। पूछताछ में पता चला की नाबालिक लड़की अररिया जिले के खेरिया बस्ती की रहने वाली है। जिसका काल्पनिक नाम रूबी कुमारी है। आरोपी मोहम्मद 19 वर्ष जो फूलकहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी है
नवालिक को बहला फुसला कर फुलकाहा के रास्ते मानिकपुर बॉर्डर से नेपाल ले जाने की फिराक में था। सूचना के आधार पर फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी सहायक सेनानायक अर्जुन अदनोर के नेतृत्व में जवानों ने ड्यूटी के दौरान जांच के क्रम में उसे धर दबोचा। कैंप प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार मानव तस्कर के खिलाफ कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे फुलकाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार यह व्यक्ति पहले भी मानव तस्करी के कार्यों में शामिल रहा है।
Post a Comment