Top News

खेसारी लाल यादव ने थामा RJD का दामन, छपरा से लड़ेंगे चुनाव

पटना/सिटी हलचल न्यूज 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब सिनेमा और राजनीति का दिलचस्प संगम देखने को मिलेगा। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने आखिरकार राजद (RJD) से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने का फैसला कर लिया है। वे छपरा विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। लंबे समय से यह चर्चा थी कि खेसारी लाल अपनी पत्नी चंदा देवी को टिकट दिलाना चाहते हैं, जबकि खुद वे फिल्मों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। लेकिन अब चंदा देवी के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद खेसारी ने खुद मैदान संभालने का निर्णय लिया है


इस मौके पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि बिहार में रोजगार, पढ़ाई, चिकित्सा की ब्यवस्था नहीं हैं, इसलिए वे मुम्बई में रहते हैं। तेजस्वी यादव बिहार को बदलना चाहते हैं, इसलिए वे भी इस मुहिम का हिस्सा बने हैं। राजद की ओर से यह कदम स्टार फैक्टर को भुनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पार्टी को युवाओं और भोजपुरी प्रेमियों का समर्थन मिल सके। अब देखने वाली बात होगी कि खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मी लोकप्रियता को वोट में तब्दील कर पाते हैं या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post