पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णियां सदर विधानसभा को लेकर महागठबंधन में चल रहे नूराकुश्ती में विराम लग गया हैं। शनिवार देर रात्रि कॉंग्रेस ने सदर विधानसभा से कॉंग्रेस नेता जितेंद्र यादव के नाम की घोषणा की हैं। वही टिकट मिलने के बाद कॉंग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने महागठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि आप सभी पूर्णिया विधानसभा वासियों का है। आप देवतुल्य विधानसभा वासियों के अटूट प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं था। पूर्णिया मेरे लिए केवल एक क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरा परिवार है
मैंने हर सुख-दुख में अपने पूर्णिया वासी परिवार को हमेशा अपने साथ खड़ा पाया है। आज जब शीर्ष नेतृत्व ने मुझे इस चुनाव में पूर्णिया सदर विधानसभा 62 का प्रत्याशी बनाया है, तो यह विश्वास उन्होंने केवल मुझ पर नहीं, बल्कि आप सभी पर जताया है। यह चुनाव मैं अकेला नहीं, बल्कि हमारा पूरा पूर्णिया विधानसभावासी एकजुट होकर लड़ेगा और जीतेंगे। उन्होंने कहा मैं वचन देता हूँ कि आपके इस विश्वास को मैं कभी टूटने नहीं दूँगा। पूर्णिया के विकास का जो सपना हमने साथ मिलकर देखा है, उसे और ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए मैं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करता रहूँगा। हमारा पूर्णिया समृद्धि, एकता और प्रगति का प्रतीक बने... यही मेरा संकल्प है।
Post a Comment