Top News

रुपौली में चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां के रुपौली प्रखंड में 11 नवंबर को होने वाले मतदाता चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है।रुपौली प्रखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष रूप से कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है


जागरूकता अभियान के दौरान Anm उर्मिला यादव, सोनी यादव, प्रमिला कुमारी,लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के आशा फैसलेटर अनुराधा कुमारी , आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी, आशा एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।साथ ही साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुजुर्ग मतदाता को वोट देने के लिए चुनावी पाठशाला एवं मतदाता जागरूकता बैठक आयोजित कर में उनके एक वोट की महत्ता के बारे में बताया गया

साथ ही साथ उनके परिवार के सदस्यों को प्रेरित किया गया कि अपने परिवार के बुजुर्ग मतदाता को संबंधित मतदान केंद्र तक अवश्य पहुंचाएं, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वहीं जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का

Post a Comment

Previous Post Next Post