पटना/सिटिहलचल न्यूज
लम्बी खींचतान और अंदरूनी विवाद के बाद कांग्रेस पार्टी ने सीमाँचल में काफी बदलाव किया है। कॉंग्रेस ने मौजूदा अपने 2 विधायक का टिकट काट दिया है।किशनगंज विधानसभा 54 सीट से पार्टी ने पूर्व विधायक कमरुल होदा को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं वर्तमान विधायक इजहारूल हुसैन का टिकट काट दिया गया है। वही पूर्णियां जिले के कसबा विधानसभा सीट से भी वर्तमान विधायक आफाक आलम का टिकट काटते हुए नया चेहरा इरफान आलम को टिकट दिया हैं। इरफान आलम पूर्णियां सांसद पप्पू यादव के समर्थक बताये जाते हैं
इरफान आलम कसबा के पूर्व प्रमुख भी रह चुके है। वही अमौर विधानसभा से पूर्व मंत्री जलील मस्तान को टिकट दिया गया है। पिछले कई दिनों से टिकट को लेकर पार्टी में जबरदस्त माथापच्ची चल रही थी। प्रदेश और जिला स्तर पर नेताओं के बीच गहरी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, संगठन ने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की राय और जनसमर्थन के आधार पर यह निर्णय किया। वही किशनगंज सदर के कमरुल होदा पहले भी एआईएमआईएम से विधायक रह चुके हैं
और क्षेत्र में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि उनका अनुभव और स्थानीय जुड़ाव चुनाव में कांग्रेस को बढ़त दिला सकता है। वहीं सिटिंग विधायक इजहारूल हुसैन के टिकट कटने से उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि कांग्रेस ने इस बार नए समीकरण और चेहरे पर भरोसा जताया है।
Post a Comment