Top News

डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्यकर्मी मतदाताओं को कर रहे जागरूक

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया में 11 नवंबर 2025 को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश पर संचालित हो रहा है।इसी क्रम में, सिविल सर्जन पूर्णिया डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया के नेतृत्व में आशा और आशा फैसिलिटेटर द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को 56 अमौर विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोखरिया (मतदान केंद्र 330) और मध्य विद्यालय सिंघारी (बूथ नंबर 306) पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए


इसके अतिरिक्त, के नगर प्रखंड के चम्पानगर और 58 कसबा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 6 पर जीएनएम, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर अनुराधा कुमारी और आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया।60 रुपौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड भवानीपुर की पंचायत रुपौली स्थित मध्य विद्यालय ब्रह्म ज्ञानी के बूथ नंबर 163 और 164 पर भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण जागरूकता अभियान

Post a Comment

Previous Post Next Post