पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया। छात्र राजद पूर्णिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर उदय नारायण सिंह से सौजन्य मुलाकात कर यूजी सेकेंड सत्र 2024-28 और फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 के परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग की।बिस्मिल ने कहा कि परीक्षा संपन्न हुए लगभग चार-पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं किए गए हैं। इससे छात्रों में गहरी नाराजगी है और उनका सेशन लेट होने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द परिणाम जारी करे, ताकि विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई प्रभावित न हो
इसके उपरांत मोहम्मद बिस्मिल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर विनोद कुमार ओझा से भी मुलाकात की और छात्रों से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय बायसी के छात्रावास के निरीक्षण को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के आदेशानुसार विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर प्रनय कुमार गुप्ता ने पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। लेकिन चार दिनों से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अब तक निरीक्षण नहीं हुआ है
न ही रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।जिलाध्यक्ष बिस्मिल ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि निरीक्षण प्रक्रिया को तत्काल पूरा कर छात्रावास को चालू किया जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को आवास संबंधी परेशानियों से राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि छात्र राजद सदैव छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी मजबूती से लड़ता रहेगा।
Post a Comment