Top News

धमदाहा में छात्र राजद ने मनाई डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

धमदाहा। छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई के तत्वावधान में अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय, धमदाहा में देश के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन और भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र राजद धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष इंतेखाब आलम ने की। इस अवसर पर छात्र राजद पूर्णिया जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. शैलेंद्र कुमार उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई


इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सिर्फ एक वैज्ञानिक या राष्ट्रपति नहीं, बल्कि देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए, क्योंकि वही मार्ग देश और समाज दोनों के हित में है। अगर मुसलमान बनना है तो कलाम साहब की तरह बनिए जो आज भी अमर होकर हर भारतीय के दिल में जीवित हैं।वहीं, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा हमारे देश ने एक सच्चे हीरो को खोया है। मैं चाहता हूं कि हमारे महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र और छात्रा में डॉ. कलाम की झलक दिखे। वे सिर्फ विज्ञान के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि अपने चरित्र, अनुशासन और देशप्रेम के कारण अमर हैं। आप सभी छात्र-छात्राएं भी कलाम जी की तरह अपने ज्ञान और कर्म से देश का नाम विश्व में रोशन करें

कार्यक्रम में छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रणव कुमार चौरसिया, प्रखंड अध्यक्ष मो. इंतखाब आलम, प्रखंड प्रधान महासचिव रोशन यादव, प्रखंड महासचिव सह मीडिया प्रभारी मो. अफसर इमाम, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. इसहार आलम, प्रखंड प्रभारी मनीष सिंह, प्रखंड सचिव शिवम कुमार, कुकरौन पश्चिम पंचायत सचिव मोहम्मद एहतसाम, चांद आलम, इसरार आलम, मासूम आलम, डीएम कुमार सहित अनेक छात्र राजद कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और “जय हिंद” के नारों के साथ किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post