आलमनगर/कन्हैया महाराज
मधेपुरा : आलमनगर। जन आशीर्वाद यात्रा के तहत “आपका बेटा आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन गंगापुर पंचायत में किया गया। इस क्रम में विभिन्न टोलों में पदयात्रा करते हुए पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने आमजन से सीधा संवाद किया।यात्रा के दौरान मातृशक्ति, युवा वर्ग, छात्र शक्ति तथा स्थानीय लोगों ने उन्हें अपार स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया
कार्यक्रम के तीसरे दिन यात्रा हरजोड़ा घाट के अंतिम छोर तक पहुँची, जहाँ एक सभा आयोजित की गई।सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने कहा कि यदि आलमनगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, तो सबसे पहले क्षेत्र को बाढ़मुक्त बनाया जाएगा। साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।”
Post a Comment