Top News

पेंशन संघर्ष महारैली में शामिल होने की अपील

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव मो. आदिल अनवर ने 14 सितंबर को पटना में आयोजित पेंशन संघर्ष महारैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर जबरन एनपीएस एवं यूपीएस लागू कर दिया, जो कि लाखों कर्मचारियों के लिए हकमारी के समान है।मो. आदिल अनवर ने बताया कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का बुढ़ापे का सहारा थी, लेकिन सरकार ने इसे छीन लिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के सांसद, विधायक और तमाम जनप्रतिनिधि आज भी पुरानी पेंशन का लाभ उठा रहे हैं, जबकि सरकारी कर्मचारियों को इससे वंचित कर दिया गया है


उन्होंने कहा कि यह सरकार की दोहरी नीति और मनमानी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा कि राज्य से लेकर केंद्र तक 2005 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर लगातार संघर्षरत हैं। यह आंदोलन अब जनांदोलन का रूप ले चुका है। यदि सरकार कर्मचारियों की इस मांग को अनसुना करती रही तो आने वाले समय में और भी बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों और सभी प्रभावित साथियों से आह्वान किया कि वे 14 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित महारैली में जरूर पहुंचे और अपनी ताकत का प्रदर्शन करें

यह रैली सिर्फ शिक्षकों या किसी एक वर्ग की नहीं, बल्कि पूरे देशभर के उन कर्मचारियों की है जिनका हक छीन लिया गया है।मो. आदिल अनवर ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हमारी न्यायसंगत मांग है और इसके लिए अंतिम दम तक संघर्ष जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post