साईकिल से बाजार जा रहे थे बालक ट्रक की चपेट में आ गए
कुमारखंड सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
मधेपुरा : कुमारखंड थाना क्षेत्र के कुमारखंड पुराना थाना के समीप सोमवार को दिन के करीब ग्यारह बजे ट्रक की चपेट में आने से साईकिल चालक 15 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक राजीव रंजन ने प्राथमिक उपचार कर बालक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। बताया गया लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत स्थित केवटगामा वार्ड 13 में निवासी मो ० मजेबुल का 15 वर्षीय पुत्र गसुलबड़ा आलम अपने साइकिल से कुमारखंड बाजार निजी काम से जा रहे थे
जैसे ही कुमारखंड पुराना थाना के समीप पहुंचा कि पीछे से आ रहे ट्रक की चेपट में आने से साईकिल चालक 15 वर्षीय बालक गसुलबड़ा आलम घायल हो गया। बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर किया गया है।
0 Comments