बांग्लादेशियों को बाहर करो और देशी लोगो का निवास प्रमाणपत्र जारी करो : अख्तरुल ईमान

  

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने निवास प्रमाणपत्र जारी होने में हो रही देरी को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया है। श्री ईमान ने वीडियो जारी कर मतदाताओं से अपने दस्तावेज जमा करने की अपील करते हुए कहा कि सीमांचल में मतदाता पुनरीक्षण अभियान का ड्राफ्ट जारी होने के बाद लाखो लोगों के नाम कट गए है ।उन्होंने कहा कि इलाके के लाखों लोगों ने जिनके पास मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए घोषित दस्तावेज नहीं थे,उन लोगों ने निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए अंचल में आवेदन दिया था। लेकिन अंचल में जिस तरह से कार्य चल रहा है


उससे लग रहा है कि 6 महीने में भी निवास प्रमाणपत्र बनाने का कार्य पूरा नहीं होगा।श्री ईमान ने आगे कहा कि पूर्णिया डीएम से कैंप लगाकर सर्टिफिकेट जारी करने की अपील उनके द्वारा की गई थी लेकिन उनके ऊपर कौन सा दबाव है कि वो कैंप नहीं लगा रहे है।श्री ईमान ने आगे कहा कि बिहार के अन्य जिले में कोई परेशानी नहीं है लेकिन सीमांचल के चारों जिले यथा पूर्णिया,अररिया,किशनगंज,कटिहार में बांग्लादेशी नजर आते है।उन्होंने कहा कि हम भी चाहते है कि जो बांग्लादेशी है उन्हें बाहर निकाला जाए और जो देशी है

उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाए।श्री ईमान ने कहा कि आज डगरूआ में धरना दिया गया है और सोमवार को रौटा प्रखंड कार्यालय एवं मंगलवार को अमौर में धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अविलंब निवास प्रमाणपत्र लोगो को दिया जाए ताकि आवेदक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सके ।

Post a Comment

Previous Post Next Post