मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मुरलीगंज–पूर्णियां एनएच 107 के मीरगंज बाइपास स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार को ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तमौट परसा पंचायत वार्ड 8 निवासी मोहम्मद दिलशाद (19 वर्ष), आशा देवी (40 वर्ष) और गौरी देवी (55 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि मोहम्मद दिलशाद बाइक से दोनों महिलाओं को बैठाकर पेट्रोल भरवाने के बाद घर लौट रहे थे
इसी दौरान मीरगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में सीएचसी मुरलीगंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सीएचसी में ड्यूटी पर रहे डॉ राजेश कुमार ने बताया कि तीनों घायलों की स्थिति नाजुक थी प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मधेपुरा रेफर कर दिया गया है
विशेष बात यह रही कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मीरगंज निवासी मो. वहीद ने खुद इंसानियत दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।
0 Comments