Top News

महुरी वैश्य समाज का अपमान भाजपा को बहुत महंगा पड़ेगा कुणाल अग्रवाल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस l


गया जिले की 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की सूची में महुरी वैश्य समाज को स्थान न देना भाजपा की वोट बैंक की दोहरी राजनीति का ज्वलंत प्रमाण है। यह सिर्फ उपेक्षा नहीं, बल्कि 40,000 निर्णायक वोटों वाले समाज का खुला अपमान है। कांग्रेस नेता कुणाल अग्रवाल ने कहा कि महुरी वैश्य समाज वर्षों से भाजपा का भरोसेमंद वोटर रहा, लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ने हमेशा इस समाज को सिर्फ इस्तेमाल किया है। लोकसभा से लेकर विधानसभा तक, महुरी वैश्य समाज ने भाजपा को ताकत दी, और बदले में मिला सिर्फ अनदेखी, अपमान और दरकिनार। उन्होंने कहा गया की धरती पर भाजपा की राजनीति अब खत्म होने वाली है। महुरी वैश्य समाज अब जाग चुका है। इस बार भाजपा को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी वर्गों को बराबरी का हक दिया है, और महुरी वैश्य समाज को राजनीति में सम्मानजनक स्थान दिलाना हमारा वादा है। भाजपा की तरह हम सिर्फ चुनावी मौसम में दरवाजे नहीं खटखटाते, बल्कि हर वक्त साथ खड़े रहते हैं।कुणाल अग्रवाल की सीधी चेतावनी अगर भाजपा महुरी वैश्य समाज के अपमान का हिसाब नहीं देती, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका ऐसा हिसाब होगा कि भाजपा को गया में खड़ा होना मुश्किल हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post