पूर्णिया में एनबीपीडीसीएल एवम् बीएसपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें जिला पदाधिकारी एवम् विद्युत कम्पनी के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में ऊर्जा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में यह बताया गया कि भवानीपुर ग्रिड सबस्टेशन के लिए भूमि का चयन हो चुका है और आज ही टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं कसबा जीएसएस के लिए भूमि चयन पर भी चर्चा हुई। पूर्णिया जीएसएस की क्षमता वृद्धि हेतु 80 MVA का एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता और क्षमता दोनों बढ़ेंगी। विद्युत व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पूर्णिया जिला में 6 विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें से पांच पीएसएस का जमीन मिल गया है एवं 02 पीएसएस का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।बैठक में यह भी बताया गया शेष एक पीएसएस (रानीपतरा) के लिए भूमि चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है
उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने हेतु पूर्णिया क्षेत्र में 20 अतिरिक्त वितरण ट्रांसफॉर्मर आवंटित किए गए हैं, जिनका कार्य प्रारंभ हो चुका है और अगले 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।प्रबंध निदेशक द्वारा बिजली कटौती की सूचना उपभोक्ताओं तक नियमित रूप से पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जागरूकता बनी रहे।प्रबंध निदेशक महोदय ने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से प्रिवेंटिव मेंटेनेंस करने के निर्देश दिए, जिससे तकनीकी खराबी की घटनाएं कम हों। इस दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।विद्युत अधीक्षण अभियंता एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता को यह निर्देश दिया गया कि वे 11 केवी फीडरों में ब्रेकडाउन व आउटेज कम करने हेतु माइक्रो प्लानिंग तैयार करें और उस पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।साथ ही
विद्युत कार्यपालक अभियंता को सप्ताह में दो बार कनीय विद्युत अभियंता से फीडर मेंटेनेंस प्रमाण-पत्र लेने को कहा गया।एनबीपीडीसीएल के एमडी ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध, सुरक्षित और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी स्तरों पर सतत प्रयास जारी रहेंगे।प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा बैठक के उपरांत पूर्णिया ग्रीड का निरीक्षण किया गया जिसमें एक अतिरिक्त 80 एम बी ए के ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए विभाग के पदाधिकारीयों को निर्देश दिए गए तथा ग्रीड के उचित रख रखाव एवं मेंटेनेंस करने हेतु निर्देशित किया गया।