किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
किशनगंज : जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिवंगत कर्मी के आश्रित को सरकारी सेवा में नियुक्त करते हुए उन्हें नई आशा और संबल प्रदान किया गया।इस क्रम में स्वर्गीय राजकुमार सिंह, भूतपूर्व कार्यालय परिचारी, अनुमंडल कार्यालय, किशनगंज के आश्रित पुत्र प्रभात कुमार
मोहल्ला धर्मगंज, पोस्ट +थाना+जिला किशनगंज को अनुकंपा के आधार पर समाहरणालय संवर्ग में लिपिक के पद पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान की गई। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों के प्रति समर्पण भाव रखते हुए ईमानदारी और निष्ठा से सरकारी सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति उन परिवारों के लिए
मानवीय दृष्टिकोण से की जाती है जो अपने परिजनों की आकस्मिक मृत्यु के कारण कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे होते हैं। ऐसे मामलों में अनुकंपा नियुक्ति न केवल आर्थिक सहायता का माध्यम होती है, बल्कि सामाजिक संबल भी प्रदान करती है।