पटना/सिटीहलचल न्यूज
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में गुरुवार को पटना के आयकर गोलंबर पर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम पर बेगूसराय में मतदाता पुनरीक्षण की गड़बड़ी उजागर करने के कारण दर्ज एफआईआर के विरोध में आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान बिहार सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पप्पू यादव, राजेश पप्पू, प्रेम चंद सिंह, राजू दानवीर, अभिजीत सिंह, मनीष यादव, सत्येंद्र पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा इस मामले में राज्यपाल से शिकायत की और कहा कि जो पत्रकार चुनाव आयोग की गड़बड़ियों को उजागर कर रहा हो, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। यह प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने की साजिश है। हम मांग करते हैं कि बेगूसराय के डीएम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए
और अजित अंजुम पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाए।पप्पू यादव ने आगे कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का आधार है और सच्चाई को सामने लाने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिहार सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और पत्रकारों की आवाज को दबाने की कोशिशों को रोकने की मांग की।।